क्या AI रोबोट्स इंसानों के लिए खतरा बन सकते है ?

Image
 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपके अपने ब्लॉग रीड मी भारत में,तो दोस्तो आज का लेख AI रोबोट्स और उनसे मानव के लिए उत्पन्न खतरों पर आधारित है एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) रोबोट्स इंसानों के लिए कुछ हद तक खतरा बन सकते हैं, लेकिन यह कई बातों पर निर्भर करता है—जैसे कि एआई किस प्रकार की है, उसका उपयोग किस उद्देश्य से हो रहा है, और उस पर कितनी मज़बूत निगरानी या नियंत्रण है। एआई रोबोट्स से जुड़े संभावित खतरे 1.शारीरिक खतरे (जैसे दुर्घटना या तकनीकी खराबी): यदि एआई रोबोट्स में कोई त्रुटि या खराबी आ जाए, तो वे इंसानों को शारीरिक नुकसान पहुँचा सकते हैं। कुछ मामलों में ऐसा देखा भी गया है—जैसे एक यूनिट्री (Unitree) रोबोट ने एक तकनीकी खराबी के चलते अचानक अनियमित रूप से हिलना-डुलना शुरू कर दिया, जिससे आस-पास के लोगों को खतरा हुआ।1. 2.स्वचालित हथियार: सेना में एआई का उपयोग अत्याधुनिक हथियारों में किया जा रहा है। यदि ये हथियार बिना मानवीय नियंत्रण के निर्णय लेने लगें, तो यह गंभीर चिंता का विषय हो सकता है। इनके गलत इस्तेमाल या खराबी से जानलेवा परिणाम हो सकते हैं। 3.साइबर सुरक्षा जोखिम: एआई रोबोट्स को ...

अब तक की सबसे डरावनी(horror)मूवी जिसे बनाते समय ही 20 लोगो की मौत हो गई थी।

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपके अपने ब्लॉग Read Me Bharat में तो दोस्तों आज के इस लेख में हम एक ऐसी हॉलीवुड मूवी के बारे में चर्चा करेंगे जिसे अब तक की सबसे डरावनी मूवी होने का श्रेय दिया जाता है।


भारत तथा संपूर्ण विश्व में मूवीज के लिए लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है किसी को कॉमेडी मूवी पसंद होती हैं तो किसी को लव स्टोरीज पर आधारित मूवीज पसंद होती है वहीं लोगों का एक तबका ऐसा भी होता है जिसे हॉरर मूवीज देखना ज्यादा पसंद होता है

हॉरर मूवीज में अनेक फिल्में हैं जिन्हें लोग बड़े चाव से देखते है और खुद को मनोरंजित करते है लेकिन एक मूवी ऐसी भी है जिसे देखकर लोगों की रूह कांप जाती है इस फिल्म में फिल्माए गए भूतिया सीन्स को देखकर दर्शकों के मन में घबराहट पैदा हो जाती है तथा कुछ लोग तो घबराहट के मारे होश खो बैठते हैं और बेहोश हो जाते है कहा जाता है कि इस मूवी को बनाते समय 20 से 25 लोगों की मौत हो गई थी तो चलिए चलते है और इस मूवी के बारे में जानते है

 

1 – मूवी का नाम 


जब जब दुनिया की सबसे डरावनी मूवीज की बात होती है तो हॉलीवुड मूवी "द एक्जॉर्सिस्ट" (The Exorcist) का नाम प्रमुखता से लिया जाता है यह मूवी सन् 1973 में रिलीज की गई थी इस मूवी के भूतिया सीन्स इतने भयानक हैं कि दर्शक घबराकर बेहोश हो जाते थे।

2 – द एक्जोर्सिस्ट मूवी की स्टारकास्ट

 

सन् 1973 में बनी इस हॉलीवुड फिल्म को निर्देशक विलियम फ्रेडकिन के निर्देशन में बनाया गया था इस फिल्म को अब तक दो ऑस्कर अवॉर्ड दिए जा चुके हैं।
इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें उस समय के अनेक एक्टर तथा एक्ट्रेस ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई जिनमें लिंडा ब्लेयर, एलेन ब्रस्टन ,जेसन मिलर, मैक्स वोन साइडो, वाशिलीकी मालिआरोस आदि प्रमुख हैं।

अगर आप भी हॉरर मूवी देखना पसंद करते है तो यह मूवी आपके लिए एक अच्छी मनोरंजक मूवी साबित होगी यह मूवी यूट्यूब पर अवेलेबल है इसके अलावा गूगल की कुछ फिल्मी साइट्स पर भी ये मूवी आपको आसानी से मिल जाएगी।

तो दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया कॉमेंट्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें तथा ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल्स पड़ने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब अवश्य करिएगा।
धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

संपूर्ण विश्व में अपना साम्राज्य स्थापित करने वाले अंग्रेजों को आखिर क्यों भारत में एक मिट्टी के दुर्ग के आगे घुटने टेकने पड़े।

कोहिनूर हीरे के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जिन्हें आप नहीं जानते होंगे।

विश्व के पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे || Top 5 biggest stadium in the world