भारत के टॉप 10 हेलमेट ब्रांड 2025 – सुरक्षित और स्टाइलिश राइडिंग के लिए बेस्ट हेलमेट

Image
 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपके अपने ब्लॉग रीड मी भारत में,तो दोस्तो हमारा आज का लेख संबंधित है बाइक चलाते समय प्रयोग में लिए जाने वाले हेलमेट से , तो दोस्तो यदि आप दोपहिया वाहन जैसे मोटरसाइकिल , स्कूटी आदि चलाते हैं तो आपको हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए इसे अपने सिर पर बोझ की तरह न देखें क्योंकि हेलमेट सिर्फ एक नियम तक ही सीमित नहीं है बल्कि किसी यातायात दुर्घटना में आपकी जान बचाने वाला एक भरोसेमंद मित्र या साथी है हमारा देश भारत 140 करोड़ की आबादी वाला एक विशाल देश है जिसमें आए दिन  कहीं न कहीं पर रोड एक्सीडेंट्स होते रहते है भारत में रोड एक्सीडेंट के मामलों को देखते हुए एक मजबूत एवं भरोसेमंद हेलमेट का होना बेहद जरूरी है भारतीय मार्केट में हेलमेट बनाने के क्षेत्र में अनेक देसी–विदेशी कंपनिया कार्य कर रही हैं लेकिन इनमें से किस ब्रांड के हेलमेट सबसे ज्यादा मजबूत है इस बात का पता लगाने में आपके लिए मुश्किल हो सकती है आपकी इसी मुश्किल को दूर करने के लिए हम आपके लिए लाए है भारत के टॉप 10 हेलमेट ब्रांड जो आपको  सुरक्षा,स्टाइल और कंफर्ट का उत्तम संयोजन देते हैं तथा बाइक र...

Reliance Industries Q1 FY2025 के नतीजे: Jio और Retail बने ग्रोथ के इंजन

 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 18 जुलाई 2025 को वित्त वर्ष 2025–26 की पहली तिमाही (Q1 FY2026) के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुद्ध मुनाफे में 78% की वृद्धि दर्ज की, जिससे निवेशकों में उत्साह देखा गया।


📊 मुख्य आंकड़े: Q1 FY2026


संकेतक आँकड़ा (₹ में) YoY परिवर्तन

कुल रेवेन्यू   ₹2.31 लाख करोड़ +5.5%

शुद्ध मुनाफा ₹26,994 करोड़ +78%

EBITDA     ₹45,828 करोड़ +5.4%

Jio Platforms मुनाफा ₹5,422 करोड़ +11%

Retail रेवेन्यू ₹73,000 करोड़ +10.3%

🛢️ O2C (Oil to Chemicals) बिजनेस:

कच्चे तेल की अस्थिरता के बावजूद संतुलित प्रदर्शन।

रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल मार्जिन स्थिर।

ऊर्जा से जुड़े राजस्व में छोटे स्तर पर सुधार देखा गया।

📶 Jio Platforms Highlights:

कुल ग्राहक: 46.6 करोड़ से अधिक

ARPU: ₹181.7

5G विस्तार और डेटा सेवाओं के विस्तार ने ग्रोथ को बढ़ावा दिया

डिजिटल सेवाओं की हिस्सेदारी में वृद्धि

🛍️ Reliance Retail Performance:

रिटेल रेवेन्यू ₹73,000 करोड़ के करीब

Grocery, Fashion और Electronics सेगमेंट्स से दमदार ग्रोथ

पूरे भारत में 18,650+ स्टोर्स से ग्राहकों तक सीधी पहुंच

📈 निवेशकों के लिए संकेत:

RIL का Q1 FY2026 प्रदर्शन दर्शाता है कि कंपनी की डिजिटल और कंज्यूमर फोकस्ड रणनीति सही दिशा में आगे बढ़ रही है। Jio और Retail सेगमेंट्स कंपनी के भविष्य के लिए ग्रोथ इंजनों की तरह कार्य कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

संपूर्ण विश्व में अपना साम्राज्य स्थापित करने वाले अंग्रेजों को आखिर क्यों भारत में एक मिट्टी के दुर्ग के आगे घुटने टेकने पड़े।

कोहिनूर हीरे के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जिन्हें आप नहीं जानते होंगे।

विश्व के पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे || Top 5 biggest stadium in the world